बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 लोगों की मौत

 
पटना     
        
बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं. फिलहाल इसमें 6 की मौत और 24 लोगों के घायल होने की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जाहिर किया है.

इस बीच रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के मुताबिक प्रभावित यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.(खाद्य, सामान की पहचान, आगे की यात्रा आदि).

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस रेल हादसे में 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसमें अभी तक 24 लोग के घायल होने की सूचना है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल पर करीब 7 से 8 शवों को निकाला गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजकर 58 मिनट बजे हुआ. यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी.
 
घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ की टीम और रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है, लेकिन अभी तक हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है. हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे के वक्त अंधेरा था, जिसके चलते हादसे के काफी देर बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाया है.
 
वहीं, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी ट्वीट किया है.
 
रेलवे हेल्पलाइन
सोनपुर- 06158221645

हाजीपुर- 06224272230

बरौनी- 06279232222

पटना में हेल्पलाइन नंबर

06122202290

06122202291

06122202292

06122213234

रेलवे नंबरः 025-83288

ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना के लिए-12487

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) – 05412254145
   बातचीत में रेलवे एडीजी की पीआर स्मिता वत्स शर्मा ने बताया कि राहत और बचाव चलाया जा रहा है. इस घटना की जांच जल्द शुरू की जाएगी. घटनास्थल पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंच चुके हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर रेलवे की टीम पहुंच चुकी है.

इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. दयोदय एक्सप्रेस उस समय हादसे का शिकार हुई, जब जबलपुर से अजमेर जा रही थी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे, जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *