बिहार में एक साथ 50 लोग नहीं हो सकते इकट्ठा, तमाम सार्वजनिक स्थल 31 तक बंद

पटना  
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिहार में एक साथ 50 लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी पर्यटन स्थल, एयरपोर्ट, स्पा, मैदान, पार्क, जिम समेत तमाम सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से परहेज करें। जो जरूरी सामग्री है उसे लेने के लिए ही बाजार में जाएं। प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील की है कि अपने-अपने घरों और आसपास के इलाकों की सफाई रखें। कीटनाशक का छिड़काव करें।

एडीएम विधि व्यवस्था कन्हैया प्रसाद सिंह ने बताया कि डब्लूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है उसी के आधार पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है। बाजार में जहां भी भीड़ अधिक होने की संभावना है वहां अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों को एक साथ काफी संख्या में एकत्रित नहीं होने दें। हाल ही में कुछ संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी गई थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी धरना प्रदर्शन नहीं करने की इजाजत दी जाए। 

प्रशासन सरकारी कार्यालयों में भी भीड़ कम करने के लिए उपाय कर रहा है। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल का कहना है कि जिन कार्यालयों में कर्मचारियों की अधिक संख्या है वहां शिफ्ट में कर्मचारियों से काम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *