बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 146 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1178 पहुंची

पटना 
बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बन गया। शुक्रवार को राज्य के 25 जिलों में 146 नए मरीजों की पहचान की गई। इससे पहले सबसे ज्यादा 130 मरीज 12 मई को मिले थे। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मिले नए मरीजों में पटना के बीएमपी के 5 जवान समेत 7 लोग शामिल हैं। एक नौबतपुर का 20 वर्षीय युवक और एक बख्तियारपुर का शख्स भी शामिल है। राज्य में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1178 हो गई है। नए मरीजों में सबसे ज्यादा 20 संक्रमित मधुबनी जिले के हैं। बांका के 18 और  पूर्णिया के 17 मरीजों की पहचान की गई है। जमुई और शेखपुरा में 9-9 मरीज मिले हैं।

स्वस्थ होने वाले 453 मरीज घर लौटे 
वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 453 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं अभी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कुल 623 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनमें 454 प्रवासी मरीज भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *