बिहार पुलिस का बड़ा फैसला- ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी

 
पटना

बिहार पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सभी पुलिसकर्मियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें देखा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण उनका ध्यान अपने काम से भटक जाता है। इसे देखते हुए पुलिसकर्मियों को गश्ती और वाहन जांच के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बिहार पुलिस की नई पहल से पुलिसकर्मियों की सतर्कता बढ़ेगी और इससे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस नए निर्देश का पालन नहीं करने पर उसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सूचना दे दी गई है ताकि वे सभी पुलिसकर्मियों को इस संबंध में अवगत करवा दें। गौरतलब है कि बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) पहले से ही ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *