बिहारी लोगों से मेरा पुराना याराना है: सोनू सूद 

 मुंबई
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को हुई है। इस बीच में ऐक्टर सोनू सूद इन प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए हैं। सोनू और उनकी टीम के प्रयासों से गरीब प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में उनके घर पहुंचाया गया है। सोनू के इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

इसी तरह सोनू की मदद से अपने घर पहुंचे एक यूजर ने अपनी मां का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सोनू को शुक्रिया बोल रही हैं। इस वीडियो के जवाब में उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैंने एक मां को उसके बेटे से मिलवा पाया। किस्मत रही तो कभी आपके घर आकर खाना जरूर खाऊंगा।'
सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से जुड़े हुए हैं और लोगों को जवाब दे रहे हैं। इस बीच कई ऐसे ट्वीट्स भी सामने आ रहे हैं जिनपर सोनू ने काफी दिलचस्प जवाब दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पटना में मेरे पड़ोस में रहने वाले ध्रुव अंकल ने बताया कि सोनू सूद नागपुर के इंजिनियरिंग कॉलेज में उनके क्लासमेट रहे हैं। क्या यह बात सच है?' इसके जवाब में सोनू लिखा, 'हां, यह सच है और वह मेरे बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं। बिहारी लोगों से मेरे बहुत पुराना याराना है।'
बता दें कि सोनू ने प्रवासी मजदूरों को बसों और ट्रेनों से रवाना करने के अलावा हाल में केरल के एर्णाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर पहुंचाया है। सोनू के इस काम की तारीफ आम लोगों के अलावा बॉलिवुड सिलेब्रिटीज और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने भी की है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *