बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब था नान प्रबंधक, सरकार ने किया सस्पेंड

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के रोकथान के दौरान लापरवाही (Irresponsible) बरतने वाले एक अधिकारी को निलंबित (Suspend) कर दिया है. दरअसल, काम में लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने बलौदाबाजार (Balodabazar) नान के जिला प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी बिना सूचना दिए गायब था. अधिकारी के इस रवैये को सरकार ने गैर जिम्मेदाराना माना है और बालौदाबाजार जिले के नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक संजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना महामारी के प्रबंधन के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है. साथ ही राज्य में एस्मा लागू किया गया है. इस बीच नान अधिकारी संजय तिवारी बिना अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. खाद्यान्न भण्डारण से संबंधित अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के कारण सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड नवा रायपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. निलंबन अवधि में अधिकारी को रायपुर जिला मुख्यालय कार्यालय में रिपोर्ट करने कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *