बिजली बिल हाफ योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को 43.65 करोड़ रुपए का लाभ मिला – मुख्यमंत्री

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बताया कि सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना से नवंबर 2019 में 35 लाख 96 हजार 391 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 43.65 करोड़ रुपए का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के लिखित प्रश्रों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली बिल हाफ योजना का मामला उठाया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्रों के जवाब में बताया कि प्रदेश में बिजली बिल हाफ योजना 01 मार्च 2019 से लागू की गई है। इस योजना में हाफ बिजली बिल का लाभ घरेलू श्रेणी के ऐसे समस्त उपभोक्ता, जिन पर बकाया राशि निरंक है को दिया जा रहा है।

श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में माह नवंबर 2019 में इस योजना के अंतर्गत 35 लाख 96 हजार 391 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 43.65 करोड़ रुपए का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना हेतु निर्धारित मापदण्डों के अंतर्गत प्रदेश में घरेलू श्रेणी के 46 लाख 62 हजार 160 उपभोक्ता विद्युत का उपभोग करते है, परंतु बकाया राशि होने के कारण 10 लाख 65 हजार 769 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *