बिग बॉस 13 में फिर जा सकते हैं अनूप जलोटा, दीपक ठाकुर और सोमी खान

सोमवार की शाम मुंबई में अपने एक अल्बम 'केसरिया बालम' के लॉन्च पर पहुंचे बिग बॉस 12 के प्रतियोगी दीपक ठाकुर, सोमी खान और अनूप जलोटा ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत के दौरान इशारों-इशारों में कहा है कि इस साल फिर से वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिऐलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ सकते हैं। सोमी और दीपक से जब हमने बिग बॉस 13 को लेकर बात की तो सोमी ने कहा, 'क्या पता हम भी आपको नजर आ जाएं बिग बॉस 13 में।'

सोमी और दीपक के सयुंक्त जवाब से जाहिर है कि बिग बॉस की टीम ने दोनों ही प्रतियोगियों से बात जरूर की है। ऐसा ही जवाब अनूप जलोटा ने दिया, जबकि हमने सवाल किया था कि इस बार बिग बॉस के घर में जानेवाले प्रतियोगियों में सामान्य जनता नहीं होगी, आपको यह थीम कैसी लग रही है? जवाब में अनूप जलोटा ने कहा, 'इस बार शो की टीआरपी के लिए बिग बॉस वालों को शाहरुख खान को बुलाना पड़ेगा, पिछली बार तो हम थे।' अपना जवाब खत्म करते हुए अनूप जलोटा ने कहा, 'क्या पता आप मुझे फिर से देख लें, इस साल भी बिग बॉस के घर में।'

अगर आप इस बार बिग बॉस के घर में जाएंगे तो क्या तैयारी करेंगे? जवाब में अनूपजी ने कहा, 'न मैंने पिछली दफा कोई तैयारी की थी, न इस बार कोई तैयारी करके जाऊंगा। मैं तो ऐसी छुट्टी मनाने के लिए गया था, जिसके पैसे भी मिल रहे थे, अगर इस बार गया, तब भी मेरा मुख्य मकसद पेड हॉलिडे मनाना होगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *