बालू माफिया ने उप निरीक्षक पर तमंचे से किया फायर

बललिया (बलरामपुर) 
बलरामपुर में अवैध खनन का बालू ट्रैक्टर ट्राली में भरकर भाग रहे अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस टीम को रौंदने का प्रयास किया। बाद में उप निरीक्षक पर तमंचे से फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। एसआई ने जवाब में पांच राउंड गोली चलाई लेकिन हमलावर ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर बालू भरी दो ट्रैक्टर-ट्रालियां व एक बाइक पकड़ी, जिसे माफिया के गुर्गों ने छुड़ाने का प्रयास किया। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भयापुरवा गांव के निकट गौरिया पहाड़ी नाला में सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई है। 

ललिया के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर से गौरिया पहाड़ी नाला में बालू का अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर उप निरीक्षक परमानंद चौहान व आरक्षियों को जांच के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने पहाड़ी नाले से बालू भरकर निकल रही ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया। चालक ने पुलिस कर्मियों को रौंदने के उद्देश्य से ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी। उप निरीक्षक पर निशाना साधकर तमंचे से फायर किया। एसआई ने जवाबी कार्रवाई में पांच राउंड गोली चलाकर ट्राली के पहिए को ध्वस्त कर दिया लेकिन चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। पुलिस टीम नाले में गई तो देखा कि बालू भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियां व एक बाइक खड़ी है। कुछ ही देर में करीब दर्जन भर लोग बालू भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को छुड़ाने आ गए। इसी बीच सीओ सिटी प्रेमकुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक व भारी संख्या में पुलिस बल को आता देख ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने आए लोग भाग निकले।

 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रालियां किसकी हैं इसका पता लगा लिया गया है। उप निरीक्षक पर फायर करने वाले की पहचान कर ली गई है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। गैंगस्टर भी लगाया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *