बाजार में फिर तेजी, सेंसेक्स 96 अंक उछला और निफ्टी 11,638 पर खुला

नई दिल्ली
गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा रीपो रेट में कटौती के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (बीएसई) ने 96.89 अंकों की उछाल के साथ 38781.61 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (एनएसई) में 40.4 अंक की तेजी देखी गई और इसने 11,638.40 पर कारोबार की शुरुआत की।

सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बीएसई पर 23 शेयरों में लिवाली हो रही थी जबकि 7 शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी यानी एनएसई पर 39 शेयर हरे निशान पर जबकि 11 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

बीएसई पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें यस बैंक (1.77 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.74 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.64 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (1.23 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.02 फीसदी), टीसीएस (0.91 फीसदी), कोटक बैंक (0.88 फीसदी), एचडीएफसी (0.85 फीसदी), इंफोसिस (0.82 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.77 फीसदी) शामिल रहे। वहीं जिन शेयरों के कारोबार में गिरावट देखी गई, उनमें एशियन पेंट (0.79 फीसदी), भारती एयरटेल (0.55 फीसदी), मारुति (0.48 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.37 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.24 फीसदी), पावर ग्रिड (0.15 फीसदी), एसबीआई इंडिया (0.08 फीसदी), आईटीसी (0.08 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.02 फीसदी) शामिल थे।

वहीं एनएसई पर जिन शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था, उनमें इंडसइंड बैंक (2.19 फीसदी), यस बैंक (1.68 फीसदी), इंडियाबुल्स हाउसिंग (1.30 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.21 फीसदी) और बीपीसीएल (1.19 फीसदी) शामिल रहे। वहीं भारती एयरटेल (0.39 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.37 फीसदी), एशियन पेंट (0.30 फीसदी), आईटीसी (0.27 फीसदी) और ब्रिटानिया (0.26 फीसदी) के शेयर्स में गिरावट देखी गई।

9.37 मिनट पर सेंसेक्स 160.77 अंक (0.42%) चढ़कर 38,845.49 अंक पर जबकि निफ्टी 58.90 (0.51%) 11,656.90 पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *