बस पॉलिटिक्स के बहाने योगी का प्रियंका पर प्रहार

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (yogi adityanath) ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है। उन्‍होंने कहा है कि कोरोना काल (coronavirus in india) में जिस तरह कांग्रेस ने ओछी राजनीति की है, उसे पूरा देश देख चुका है। प्रवासी मजदूरों (migrant labourers) को बसें उपलब्‍ध कराने के मामले में कांग्रेस (congress) का फर्जीवाड़ा सबके सामने आ चुका है। मजदूरों के जीवन के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ करने का प्रयास किया, जिसे देश नहीं माफ करेगा। ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आई। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए यूपी सरकार को कांग्रेस की तरफ से बसों का फर्जी नंबर दिया गया।

शनिवार को एक निजी न्‍यूज चैनल से बातचीत में योगी आदित्‍यनाथ ने बताया कि 30 लाख के आसपास प्रवासी कामगारों को उत्‍तर प्रदेश में लाया जा चुका है। हमने प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए कामगार आयोग का गठन किया है। 11 लाख लोगों को समायोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश से दूसरे राज्‍यों में मजदूरों का पलायन बेहद कम हुआ है। हम श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के लिए मोदी सरकार के लिए आभारी हैं।

मोदी सरकार के 1 साल पूरे होने पर दी बधाई
इससे पहले योगी ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्‍होंने कि पीएम मोदी में देशहित में कड़े फैसले लेने की क्षमता है। उन्‍होंने समाज के हर वर्ग को ध्‍यान में रखते हुए फैसले लिए हैं। उनके कड़े निर्णय का लाभ देश के 135 करोड़ लोगों को मिल रहा है। कोरोना संकट काल में जनधन अकाउंट में पैसे डाले गए। देश के अंदर दो करोड़ से ज्‍यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले गए।

'मोदी सरकार में राम मंदिर का रास्‍ता हुआ प्रशस्‍त'
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस एक साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने कई साहसिक फैसले लिए गए। ट्रिपल तलाक में सजा का प्रावधान किया गया। जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 खत्‍म किया गया है। अयोध्‍या में राममंदिर निर्माण का रास्‍ता प्रशस्‍त हुआ है। इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में अदालत से निर्णय लाने में टालमटोल किया जा रहा था।

'यूपीए सरकार में हर योजना में हुआ घोटाला'
यूपी के सीएम ने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में देश में कोरोना संक्रमण के केस बहुत कम हैं। पीएम मोदी ने लोकल को वोकल और ग्‍लोबल बनाने का मंत्र दिया है, इसलिए हमने यूपी में इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। वन डिस्ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट योजना इसी के तहत आती है। यूपीए सरकार में हर योजना घोटाले की भेंट चढ़ी है पर बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं है।

'दिल्‍ली से बीमारी न फैले, इसलिए बंद किया यूपी बॉर्डर'
दिल्‍ली की तुलना में पड़ोसी जिले नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बहुत कम है। इसलिए हमने नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर बंद कर दिए हैं ताकि दिल्‍ली से यह बीमारी नोएडा और गाजियाबाद में न फैल सके। नोएडा और गाजियाबाद में कई ऐसे कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो दिल्‍ली के रहने वाले हैं। इसलिए यहां कड़ाई करने की आवश्‍यकता पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *