बयान से पलटीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- बाबरी विध्वंस में केवल सत्याग्रही के रूप में हिस्सा लिया

 
नई दिल्ली 

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बैन पर चुनाव आयोग को रिव्यू याचिका दी है. साध्वी प्रज्ञा ने अपने रिव्यू याचिका में लिखा कि भोपाल में 12 मई को वोटिंग है. अगर उन पर तीन दिनों का प्रतिबंध लगा रहता है तो चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलेगा. ऐसे में उनकी सजा की अवधि 72 घंटे से घटाकर 12 घंटे की जाए.

साध्वी प्रज्ञा ने लिखा, 'शहीद हेमंत करकरे को लेकर मैंने जो बयान दिया था, उसे मैंने वापस ले लिया है. मैं चुनाव आयोग को विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में मेरे द्वारा ऐसा कोई कथन या कृत्य नहीं किया जाएगा, जिसके कारण आचार संहित का उल्लंघन हो. साथ ही मैं विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में मेरे द्वारा आयोग को कोई शिकायत नहीं पहुंचेगी.'

बाबरी मस्जिद के बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने सफाई देते हुए कहा, 'बाबरी मस्जिद के संबंध में मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिसके आधार पर कोई शांति भंग या सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति बनी है. पुलिस ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को कोई रिपोर्ट नहीं है. बाबरी मस्जिद के संदर्भ में सत्याग्रह का आह्वान किया, उसमें मैंने मात्र सत्याग्रही के रूप में भाग लिया था.'

साध्वी ने बाबरी को लेकर क्या कहा था

बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के सवाल साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, 'ढांचा गिराने का अफसोस क्यों होगा, उस पर तो हम गर्व करते हैं. राम के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उन्हें हमने हटा दिया. इससे हमारे देश का स्वाभिमान जागा है और हम भव्य राम मंदिर मनाएंगे'. उन्होंने खुद ये दावा किया है कि वो बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने में शामिल थीं.'

शहीद हेमंत करकरे के बयान पर विवाद

साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, 'इतनी यातनाएं दीं, इतनी गंदी गालियां दीं जो असहनीय थी, मेरे लिए और मेरे लिए नहीं, किसी के लिए भी. मैंने कहा तेरा (शहीद हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जब किसी के यहां मृत्यु होती है या जन्म होता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में जिस दिन उसको आतंकवादियों ने मारा उस दिन सूतक का अंत हो गया.'

चुनाव आयोग ने लगाया 72 घंटे का बैन

साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयानों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. बैन की अवधि आज सुबह 6 बजे से शुरू हुई है. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा चुनाव प्रचार नहीं कर सकती हैं. बैन के बाद आज सुबह साध्वी एक मंदिर में पहुंचीं थी और वहां कीर्तन करते नजर आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *