बड़े बदलाव की तैयारी में कांग्रेस, UP में भंग हुईं सभी जिला समितियां

लखनऊ
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। कर्नाटक प्रदेश की इकाई भंग होने के बाद यूपी कांग्रेस ने भी प्रदेश की सारी जिला इकाइयां भंग कर दी हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने पार्टी महासचिव और पूर्वी-पश्चिमी यूपी के इनचार्ज के निर्देश पर यह फैसला लिया। इसी के साथ कांग्रेस ने अपने विधायक अजय कुमार लल्लू को पूर्वी यूपी के संगठन में फेरबदल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि एआईसीसी ने अपने महासचिव के प्रस्ताव के अनुसार कुछ जरूरी फैसले लिए हैं। इसके अनुसार, यूपी की सभी जिला इकाइयां भंग कर दी गई हैं। इसी के साथ जहां-जहां विधानसभा उपचुनाव होने हैं वहां चुनाव की तैयारी के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।

इसी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के मामलों को देखने के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद यूपी में कांग्रेस की नजर अब 2022 विधानसभा चुनाव पर है। कहा जा रहा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे से जमीनी स्तर पर संगठन कौ तैयार करेगी।

यूपी में सिर्फ एक ही सीट जीती थी कांग्रेस
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली में ही जीत हासिल की थी। यहां तक की गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी की स्मृति इरानी से 55 हजार वोटों से मात मिली थी।

कर्नाटक कांग्रेस की सभी कमिटी भंग हुई थी
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफा भी भेजा था। इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस की सभी जिला कमिटियों को भंग कर दिया गया था। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर बी खांद्रे को बरकरार रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *