बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी वाला Honor 8C हुआ सस्ता, अब 8,999 रुपये में खरीदें

भारत में Honor 8C की कीमत में कटौती कर दी गई है। 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुए इस फोन को अब 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह कटौती एक लिमिटेड समय के लिए है, जो कि ऐमजॉन पर चल रहे ऑफर का हिस्सा है। इस फोन में एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे और 4000mAh बैटरी जैसी कई खूबियां दी गई हैं।

बता दें कि इसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। उस समय इसके 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी। तब से लेकर अब तक में इसके बेस वेरियंट में कई बार कटौती की जा चुकी है। हाल ही में इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद इसका दाम 9,999 रुपये रह गया। अब एक बार फिर 1,000 रुपये की कटौती के बाद यह ऐमजॉन पर 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ऑनर 8C स्मार्टफोन में 6.26 इंच का HD+ टीएफटी, एलसीडी, आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऐंड्रेनो 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 626 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4जीबी रैम के साथ 32जीबी/64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में 13+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE, सिंगल बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *