बजट 2019: दूर होंगे किसानों के कष्ट? बजट से आस लगाए है अन्नदाता

 
नई दिल्ली 

केंद्र की मोदी सरकार शुक्रवार को अंतरिम बजट 2019 पेश करेगी. यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है. मोदी सरकार किसानों की किस्मत बदलने का दावा करती है. माना जा रहा है कि चुनावी साल के चलते इस अंतरिम बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ खास किए जाने की घोषणा हो सकती है. किसान भी बजट में किसी बड़े ऐलान की उम्मीद लगाए बैठे है.

दरअसल, मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने का सपना पहले ही दिखा चुकी है. वहीं, विपक्ष किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को लगातार घेरता रहा है. इसीलिए मोदी सरकार को किसानों की चिंता भी सता रही है कि क्योंकि कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल गांधी तीन राज्यों में सियासी बाजी जीत चुके हैं.

वहीं, देश में दिल्ली ये लेकर यूपी और महाराष्ट्र तक की सरकारें किसान आंदोलन की तपिश झेल चुकी है. ऐसे में मोदी सरकार बजट के जरिए किसानों को साधने की रणनीति जरूर अपना सकती है.

2019 के अंतरिम बजट को लेकर एक बात जो मजबूती से कही जा रही है. वो है किसान केंद्रित बजट यानी इस बजट से किसी को कुछ मिले या ना मिले, लेकिन किसानों पर सरकार मेहरबान हो सकती है. 2019 के चुनाव में सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि वो किसानों को खुश कर सके, ऐसे में किसानों को लेकर बजट में कुछ अहम घोषणाएं हो सकती है.

किसानों को बजट में मिल सकते हैं ये तोहफे-

1- किसानों के लिए इनकम सपोर्ट प्रोग्राम की घोषणा हो सकती है.

2- सरकार लघु और सीमांत किसानों को 4 या 5 हजार रुपये प्रति एकड़/ प्रति वर्ष की मदद करने की घोषणा की जा सकती है.

3- कम ब्याज दरों पर एग्री क्रेडिट फ्लो में बढ़ोतरी जैसे उपाय भी संभव हैं.

4- एमएसपी के सीधे खाते में पहुंचाने और फसल कर्ज को लेकर घोषणाएं की जा सकती हैं.

5- खाद्य फसलों के लिए बीमा पॉलिसी लेने वालों किसानों के लिए पूरी तरह से प्रीमियम माफ करने का प्रस्ताव है.

6- किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज छूट का ऐलान हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *