बंगाल में हिंसा पर केंद्र सख्त, अडवाइजरी जारी कर कहा-दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली 
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी है। वहीं, केंद्र ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को अडवाइजरी जारी की है। केंद्र ने सख्ती जताते हुए राज्य सरकार से कहा है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करे। बता दें कि 8 जून को ही उत्तर 24 परगना के बांगीपाड़ा में हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है जिसपर केंद्र ने रिपोर्ट भी मांगी है।  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया, 'अडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कर्तव्य का पालन न करता हुआ पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।' 

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से उत्तरी 24 परगना में हिंसा के दौरान शनिवार को चार लोगों की मौत के मामले में ग्राउंड रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, झड़प में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन कार्यकर्ताओं और एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। 

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, 'केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य सरकार से मामले की एक रिपोर्ट मांगी है और मुझे पूरा भरोसा है कि केंद्र इस घटना को गंभीरता से लेगा। घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।' 

दरअसल, पार्टी के झंडे निकालकर फेंकने को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था। हालांकि, टीएमसी का आरोप है कि फायरिंग के पीछे बीजेपी का हाथ है। उधर, बीजेपी कह रही है कि टीएमसी उसके कार्यकर्ताओं को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *