Honor 20 Pro और Honor 20 लॉन्च, जानें 4 रियर कैमरे वाले इन दोनों फोन की कीमत

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने आज लंदन में आयोजित इवेंट में Honor 20 Pro और Honor 20 से पर्दा उठाया। इन दोनों ही स्मार्टफोन की यूएसपी है इनका जबरदस्त कैमरा।

ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20, दोनों ही फोन को डायनेमिक होलोग्राफिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक पर क्वॉड-कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor 20 के स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 20 में 6.26 इंच का FHD+ ऑल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 91.6 पर्सेंट है। ऑनर 20 में हुवावे के खुद के किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

वहीं बैक पर 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सुप वाइड ऐंगल सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 117 डिग्री सुपर वाइड ऐंगल वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है।

रियर कैमरा सेटअप में AI अल्ट्रा क्लैरिटी मोड, A! इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे आर्टिफिशल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। फोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3750mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W सुपर चार्ज सपॉर्ट करती है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसके जरिए महज 30 मिनट में फोन को 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है।

 

Honor 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 20 का अडवांस वर्जन Honor 20 Pro बैटरी और कैमरे के मामले में थोड़ा अलग है। ऑनर 20 प्रो का डिस्प्ले और प्रोसेसर ऑनर 20 जैसा ही है। इस वेरियंट में कंपनी ने ऑनर 20 में दिए गए 2 मेगापिक्सल के डेप्थ असिस्टेंट कैमरे की जगह 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। यह कैमरा 3x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 30x डिजिटल जूम से लैस है। ऑनर 20 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W सुपर चार्ज सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में इसकी बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

 

Honor 20 Pro और Honor 20 की कीमत

ऑनर 20 को आइसलैंडिक वाइट, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है, इसकी कीमत 499 यूरो (39,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके Honor 20 Pro को फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर में पेश किया गया है, और इसकी कीमत 599 यूरो (लगभग 46,500 रुपये) रखी गई है। भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी, इसका ऐलान कंपनी 11 जून को करेगी। भारत में इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *