फोल्डेबल फोन से फ्लिप फोन तक, इस साल आए ये अनोखे स्मार्टफोन

साल 2019 में स्मार्टफोन कंपनियों ने कई तरह के प्रयोग किए हैं। स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर, डिस्प्ले और कैमरा तक में नई टेक्नॉलजी लाने की कोशिश की गई। फोल्डेबल फोन से फ्लिप फोन तक और 50X जूम से 18000mAH की बैटरी जैसे फीचर्स हमने इस साल देखे हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने किसी खास फीचर के कारण सबसे अनोखे साबित हुए।

Samsung Galaxy Fold
सैमसंग ने साल 2019 में अपना पहला फोल्डेबल फोन Galaxy Fold लॉन्च किया। इस फोन का इंतजार कई साल से किया जा रहा था। यह फोन एक किताब की तरह खुलता है और इसमें अंदर की तरफ फोल्डेबल OLED पैनल दिया गया है। Samsung Galaxy Fold को जैसे ही खोला जाता है, यह एक स्मार्टफोन से 7.3 इंच के टैबलेट में बदल जाता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। अंदर की डिस्प्ले पर दो फ्रंट कैमरा और बाहर की तरफ एक कैमरा दिया गया है। Galaxy Fold की कीमत 1,980 डॉलर (1.41 लाख रुपये ) है।

Huawei Mate X
सैमसंग की तरह चीन की स्मार्टफोन निर्माता हुवावे भी फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X लेकर आई। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह इसे ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए नहीं लाया गया। यह सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया। चीन में फोन की शुरुआती कीमत 16,999 युआन यानी लगभग 1,70,000 रुपये है। इस स्मार्टफोन में बाहर की तरफ 6.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। हुवावे मेट एक्स को ओपन करने पर इसमें 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। फोन के रियर में 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। इसमें सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से ही सेल्फी भी क्लिक की जा सकती हैं।

Huawei P30 Pro
कैमरे के मामले में इस फोन को सच में खास कहा जाएगा। यह फोन कम रोशनी में तो बेहतरीन फटॉग्रफी करता ही है, साथ ही इसमें 50X जूम का बड़ा फीचर भी दिया गया था। P30 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) सेंसर भी दिया गया है। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 40MP+20MP+8MP सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nubia Alpha
इसे आप घड़ी में स्मार्टफोन की तरह समझ सकते हैं। यह एक फोल्डेबल स्मार्टवॉच कही जा सकती है, जो स्मार्टफोन की तरह भी काम करती है। इसमें 4 इंच की फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन दी गई है। इसमें कैमरा भी दिया गया है और यह 4G ईसिम भी सपॉर्ट करती है। नूबिया अल्फा में 1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टवॉच का एक 18K गोल्ड वर्जन भी आता है।

Xiaomi Mi Mix Alpha
यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो रैप अराउन्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई है। बाकी फोल्डेबल डिवाइस की तरह इस स्मार्टफोन की स्क्रीन केवल साइड में ही नहीं मुड़ती, बल्कि पूरी तरह से पीछे चली जाती है। Mi Mix Alpha में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,814 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये) है।

Motorola Razr 2019
यह एक फोल्डेबल फोन है, जो कंपनी के सालों पुराने फ्लिप फोन के डिजाइन पर आधारित है। यूएस में इस फोन की कीमत 1,500 डॉलर (करीब 1.06 लाख रुपये) रखी गई थी। इस फोन में अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच है और फोन के फोल्ड होने पर बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें 2,510 mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Palm
Palm पुराने समय की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी है। इन दिनों यह कंपनी उतनी पॉप्युलर नहीं रह गई। साल 2019 में इस कंपनी ने एक खास स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो साइज में काफी छोटा था। 3.3 इंच का यह स्मार्टफोन आपकी हथेली में आराम से आ जाता है। यह एक क्रेडिट कार्ड के साइज का फोन है, जिसे सेकंडरी फोन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 350 डॉलर (करीब 25,800 रुपये) है।

Energizer Power Max P18K Pop
इस फोन की खासियत इसके सबसे बड़ी बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 18,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 50 दिन का बैटरी बैकअप देती है। फोन में ड्यूल पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 6.2 इंच का फल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *