चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग – पोस्टर को हटाया गया

चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग – पोस्टर को हटाया गया

छिदवाड़ा। विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा समय सीमा बैठक में संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों के पालन में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एवं प्रभारी उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली द्वारा सभी जोन अधिकारियों, उपयंत्रियो , राजस्व निरीक्षकों एवं स्वच्छता निरीक्षकों की बैठक ली गई । बैठक में कार्यपालन यंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में श्री चंदेली ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक संपत्तियों में लगे सभी बैनर तथा पोस्टर तत्काल हटाए जाने, सभी शासकीय कार्यालय के परिसर में लगे शासकीय योजनाओं से संबंधित होर्डिंग – पोस्टर को हटाया जाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही भूमिपूजन एवं उद्घाटन से संबंधित लगे हुए शिलालेखों को ढांकने के निर्देश दिए। बैठक में शासकीय स्कूल , पार्क , बस स्टैंड , फवारा चौक , बिजली पोल , रेन बसेरा एवं रसोईघरो में लगे हुए शासकीय योजनाओं के प्रचार हेतु लगे पोस्टर को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दीवारों में लिखे हुए नारों को भी मिटाने की निर्देश दिए।

निगम अमला दिन भर दिखा चुनावी एक्शन मोड में

कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली द्वारा बैठक में दिए निर्देश के उपरांत निगम का अमला दिन भर और देर शाम तक सभी सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों से शासकीय योजनाओं से संबंधित होर्डिंग , फ्लेक्स, झंडे एवं पोस्टर हटाता रहा। इधर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने भी निगम के मुख्य कार्यालय, योजना कार्यालय एवं पानी टंकी कार्यलय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में लगे शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु लगे होर्डिंग फ्लेक्स एवं पोस्टर निकलवाए। नगर निगम के सभी जोन अधिकारी, राजस्व निरीक्षको एवं स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा परासिया रोड, नागपुर रोड, इएलसी चौक, नरसिंहपुर रोड, सिवनी रोड, खजरी रोड, वीआईपी रोड, मॉडल रोड सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गो एवं बाजार में लगे शासकीय योजनाओं के प्रचार हेतु एवं अन्य राजनैतिक होर्डिंग फ्लेक्स एवं पोस्टर हटवाए गए। इसके साथ ही सड़क की किनारे एवं बीच में लगे विद्युत पोल में लगे झंडो तथा पोस्टर्स को निगम अमले ने हटवाकर जप्त किया।

निगम अमले ने हटवाई 5000 से अधिक प्रचार सामग्री

कार्यपालन यंत्री एवं प्रभारी उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि देर शाम तक 1003 पोस्टर, 445 बैनर एवं अन्य 3602 इस प्रकार नगर निगम अमले ने सोमवार की देर शाम तक कुल 5050 प्रचार सामग्रियों एवं अभिलेखों को हटाया। संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत यह कार्य प्रतिदिन संपादित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *