फिसलता क्रूड बना रहा नए रेकॉर्ड , पेट्रोल-डीजल के दाम कहां पहुंचे?

 
नई दिल्ली

देशभर में लॉकडाउन का करीब एक सप्ताह हो चुका है, पेट्रोल-डीजल की मांग जमीन पर आ गई है लेकिन ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने इस दौरान भी दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दुनियाभर में यह चिंता फैल गई है कि कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन महीनों तक चल सकता है, जिससे फ्यूल की मांग और घट जाएगी। 16 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
ग्लोबल मार्केट में जब क्रूड सस्ता होता है तो अमूमन पेट्रोल-डीजल के दाम घटते हैं। लेकिन, देश में ये पखवाड़े से स्थिर बने हुए हैं और इसकी गुंजाइश भी कम है। क्रूड के दाम सोमवार को नवंबर 2002 के बाद का सबसे कम पर पहुंच गए थे। वहीं अमेरिका का कच्चा तेल कुछ समय के लिए 20 डॉलर से भी नीचे चल रहा था। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 18 साल के निचले स्तर पर पहुंचकर 23 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया था। हालांकि बाद में उसमें रिकवरी दर्ज की गई।
 
दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से आवाजाही पर सख्त पाबंदियों के चलते कच्चे तेल की मांग में भारी कमी आई है, जबकि इसका भंडार काफी बढ़ गया है। जहां तक पेट्रोल और डीजल के रिटेल दामों की बात है तो देश में फिलहाल इन दोनों के दाम पिछले 15 दिन से लगातार रुके हुए हैं। तेल कंपनियां फ्यूल में 3 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क वृद्धि को समायोजित करने में लगी हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.59 रुपये लीटर है, जबकि मुंबई में यह 75.30 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।  
 
शहरों के नाम    पेट्रोल/लीटर    डीजल/लीटर
दिल्ली    69.59 रुपये    62.29 रुपये
मुंबई    75.30 रुपये    65.21 रुपये
कोलकाता    72.29 रुपये    64.62 रुपये
चेन्नै    72.28 रुपये    65.71 रुपये
नोएडा    72.03 रुपये    62.96 रुपये

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *