फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में कैसी रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की हालत?

 
नई दिल्‍ली 

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के समाप्‍त होने में अब चंद दिन बचे हैं. इस साल सरकार को आर्थिक मोर्चे पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस साल तमाम कोशिशों के बाद भी टैक्‍स कलेक्‍शन टारगेट से दूर रहा तो वहीं जीडीपी और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों ने भी सरकार को निराश किया. हालांकि इस दौरान कुछ अच्‍छी खबरें भी मिलीं. आइए जानते हैं कि इस फाइनेंशियल ईयर में 6 मोर्चों पर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की क्‍या स्थिति रही.

1. टैक्‍स कलेक्‍शन के आंकड़े

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन निर्धारित लक्ष्य से 15 फीसदी कम है. टैक्‍स कलेक्शन का लक्ष्य 12 लाख करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन 23 मार्च तक 10,21,251 करोड़ रुपये ही एकत्र किए गए हैं. यह बजट लक्ष्य का 85.1 फीसदी है. इसी तरह इनडायरेक्‍ट टैक्‍स के तहत जीएसटी कलेक्‍शन भी लक्ष्‍य से दूर रहा. चालू वित्त वर्ष में जीएसटी कलेक्‍शन फरवरी तक 10.70 लाख करोड़ रुपये हुआ है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह लक्ष्य में संशोधन करते हुए इसे 13.71 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 11.47 लाख करोड़ कर दिया है.

2. जीडीपी के आंकड़े

भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्तवर्ष 2018-19 में सात फीसदी रहने का अनुमान है जो पिछले वित्तवर्ष की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी से कम है. बीते महीने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ)  के मुताबिक 2018-19 की तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 6.6 फीसदी रही, जबकि दूसरी तिमाही में 7 फीसदी और पहली में 8 फीसदी थी.  वहीं चौथी तिमाही के आंकड़े अप्रैल में आने की उम्‍मीद है. इसके अलावा, सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) विकास दर पिछले वित्तवर्ष के 6.9 फीसदी के मुकाबले घटकर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. बता दें कि जीवीए में टैक्‍स शामिल होते हैं लेकिन अनुदान नहीं.  

3. औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े  

हाल ही में जारी केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर जनवरी महीने में धीमी पड़कर 1.7 फीसदी रह गई. एक साल पहले यानी जनवरी, 2018 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.5 फीसदी रही थी. इस तरह देखा जाए तो आईआईपी में पिछले एक साल में भारी गिरावट आई है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.4 फीसदी रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में औसतन 4.1 फीसदी रही थी.

4. राजकोषीय घाटा के आंकड़े  

फाइनेंशियल ईयर अप्रैल, 2018 से जनवरी, 2019 के बीच भारत का राजकोषीय घाटा 7.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अनुमानित राजकोषीय घाटे का 121.5 फीसदी है. इसी तरह वित्त वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा 7.04 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष के 10 महीनों के दौरान राजकोषीय घाटा उस वर्ष के लक्ष्य का 113.7 फीसदी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *