फर्जी दस्तावेज बनाकर 50 करोड़ की जमीन हथियाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर 50 करोड़ रुपए की जमीन हथियाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में फरार 1 अन्य आरोपी की तलाश जारी है. बता दें कि रायपुर के ईएसी कॉलोनी में रहने वाली आयशा सिद्दीकी के पिता और परिवार के नाम पर रायपुर में मोवा के दुबे कॉलोनी में एक हेक्टेयर से अधिक जमीन थी, जिसकी वर्तमान में कीमत 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.

मिली जानकारी के मुताबिक आयशा सिद्दीकी के पिता इदरीश की याददाश्त कमजोर हो गई थी, जिसका जमीन के दलालों ने फायदा उठाते हुए गलत तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया. जमीन के दलाल आफताब सिद्दीकी, आरिफ अहमद कुरैशी और अब्दुल गनी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर इदरीश की जमीन को किसी मुकेश अग्रवाल को 30 करोड़ रुपए में बेच दिया था.

मामले की जानकारी होने पर आयशा सिद्दीकी ने इसकी शिकायत एसपी नीथू कमल से की, जिसके जांच के बाद पंडरी पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *