प्रो रेसलिंग लीग: साक्षी-ओमेलचेंको मुकाबला होगा मुख्य आकर्षण

लुधियाना
विजयरथ पर सवार हरियाणा हैमर्स का प्रो रेसलिंग लीग के नौवें दिन उस दिल्ली सुल्तांस के खिलाफ मुकाबला होगा जिसे अब तक मिश्रित सफलता हासिल हुई है। इस मुकाबले में महिलाओं के 62 किलो में साक्षी मलिक और अज़रबेजान की तयाना ओमेलचेंको के बीच टक्कर पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। हरियाणा ने यूपी दंगल और एमपी योद्धा को हराया है जबकि दिल्ली ने यूपी दंगल को हराया है और एमपी योद्धा के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले का आकर्षण साक्षी मलिक और ओमेलचेंको के बीच मुकबला है। दरअसल लीग में इस वजन में दो ही विदेशी हैं और दोनों अज़रबेजान की हैं और दोनों ही यूरोपीय चैम्पियनशिप की पदक विजेता हैं। एमपी योद्धा की एलिस मानोलोवा के खिलाफ साक्षी ब्लॉक थीं लेकिन इस बार दर्शकों को उम्मीद है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक ज़रूर होगा और उसमें साक्षी यूरोप के दबदबे पर अंकुश लगाएंगी। इसके अलावा महिलाओं के 53 किलो में हरियाणा हैमर्स की सीमा और दिल्ली सुल्तांस की पिंकी के मुकबले पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। 

पिंकी ने पिछले मुकाबले में यूपी दंगल की 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन वानेसा को हराकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिये हैं और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं सीमा को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। पुरुषों के 57 किलो में हरियाणा हैमर्स के रवि के सामने दिल्ली के पंकज होंगे जिन्होंने अनुभवी संदीप तोमर को कड़ी टक्कर दी है। वहीं रवि ने संदीप तोमर को एकतरफा मुकबले में हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 65 किलो में रजनीश के सामने दिल्ली टीम के आंद्रेई क्वायतकोव्सकी को चुनौती होगी। रजनीश इंजरी से उबरने के बाद अब अच्छी फॉर्म में है और वह इस मुकाबले में उलटफेर के लिए बेकरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *