प्रमुख सचिव गृह हटाए गए, 26 आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती

 
लखनऊ 

सोनभद्र, उन्‍नाव समेत कई घटनाओं को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच योगी सरकार ने प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार को हटा दिया। उनकी जगह पर अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी को नया प्रमुख सचिव (गृह) बनाया गया है। अरविंद कुमार को परिवहन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही बीते तीन महीने से खाली चल रहे कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर भी अपर मुख्य सचिव आरके तिवारी को तैनात कर दिया गया है। 
 
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंराजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर दीपक त्रिवेदी की तैनाती की गई है। राजस्व परिषद के मौजूदा अध्यक्ष प्रवीर कुमार बुधवार को रिटायर हो रहे हैं, दीपक त्रिवेदी को यह तैनाती 1 अगस्त से मिलेगी। राज्‍य सरकार ने मंगलवार को देर रात कुल 26 आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के पास सूचना, धर्मार्थ कार्य विभाग के साथ यूपीडा और उपशा के सीईओ का कार्यभार बना रहेगा। 

उधर, 1990 बैच के आईएएस जितेन्द्र कुमार की मुख्य धारा में वापसी हो गई है। उन्हें पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव और महानिदेशक पद का कार्यभार दिया गया है। अब तक परिवहन विभाग में रहीं आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया प्रमुख सचिव, नवनीत सहगल को प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक उनके पास केवल खादी और ग्रामोद्योग विभाग का ही कार्यभार था। 

अनिल कुमार को होमगार्ड विभाग का नया प्रमुख सचिव जबकि कुमार कमलेश को केवल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का ही अपर मुख्य सचिव बनाए रखा गया है। वेटिंग में चल रहे आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को नया प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया है। प्रशांत त्रिवेदी को प्रमुख सचिव आयुष विभाग बनाया गया है। वेटिंग में चल रहे बाबू लाल मीना को नया प्रमुख सचिव दुग्ध विकास और पशुधन विभाग बनाया गया है। 

सुधीर एम बोबड़े नए श्रमायुक्त 
अब तक इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सुधीर एम बोबड़े को नया श्रमायुक्त बनाया गया है। के रवींद्र नायक को महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बनाया गया है। कामिनी रतन चौहान को सचिव ग्राम्य विकास के प्रभार से हटाते हुए प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बनाए रखा गया है। ओम प्रकाश राय को परियोजना निदेशक, सामान्य प्रशासन, सूर्य मणि लालचंद को परियोजना प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक क्षेत्र प्राधिकारी बनाया गया है। 

बाल कृष्ण त्रिपाठी को निदेशक समाज कल्याण, निधि गुप्ता वत्स को सीडीओ हरदोई, एसबीएस रंगाराव को रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एस.राजलिंगम को विशेष सचिव नगर विकास, छोटे लाल पासी को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव को विशेष सचिव हथकरघा, विभा चहल को अपर स्थानीय आयुक्त, यूपी, नई दिल्ली में तैनाती, नीरज शुक्ला को उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, अभिषेक गोयल को संयुक्‍त मैजिस्‍ट्रेट मथुरा बनाया गया है। इसके साथ ही पीसीएस अफसर आनंद कुमार को सीडीओ, कुशीनगर बनाया गया है। 

विपक्ष ने बोला था हमला 
बता दें कि सूबे में सोनभद्र, उन्‍नाव समेत कानून व्‍यवस्‍था से जुड़ी कई घटनाओं को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर राज्‍य सरकार पर हमला बोला है। उधर, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर दावा किया था कि राज्य में अपराधी सरेआम मनमानी करते घूम रहे हैं लेकिन इससे सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। 

कांग्रेस महासचिव ने यह पूछा कि क्या प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने अपराधियों का सामने समर्पण कर दिया है? पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। मगर राज्य की बीजेपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।' उन्होंने पूछा, 'क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *