प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज 24 अगस्त को छिंदवाडा मे कार्यक्रम के दौरान ऐसी होंगी ट्रैफिक व्यवस्था

  1. ट्रैफिक व्यवस्था

दोपहर 11 बजे जाम सांवाली पहुुंचेगे यह लगभग 314 करोड की लागत से बन रहा हनुमान लोक की आधारशिला रखेगें। फिर 11: 50 पर इमली खेडा हवाई पट्टी पहुुंचेगे यहा से वह छिंदवाड़ा शहर मे रोड शो करेगे

24 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुबह 6:00 बजे से रात्री 10:00 बजे तक छिंदवाड़ा शहर मे भारी वाहनों का पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन नरसिंहपुर रोड-खापाभाट तिराहा-खापाभाट बस्ती – धरमटेकड़ी-पीजी कालेज रोड तिराहा सत्यम शिवम कालोनी खजरी चौराहा- – – – एस. ए. एफ. गेट सर्किट हाउस तिराहा मार्ग का उपयोग कर सत्कार तिराहा एवं परासिया – की ओर जा सकेंगे।

नागपुर रोड से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली बसे लिंगा रिंग रोड बायपास का उपयोग कर खूनाझिर रिंग रोड सर्किल रोहना बायपास पोआमा रिंग रोड सर्किल से – – परतला छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे।

नागपुर रोड से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले चौपहिया / दोपहिया वाहन लिंगा रिंग रोहना रिंग रोड रोड बायपास का उपयोग कर खूनाझिर रिंग रोड सर्किल – रोहना बायपास से गौरेया बायपास से – -सब्जी मंडी छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे ।

बैतूल मार्ग से आने वाली बसे खूनाझिर रिंग रोड सर्किल – रोहना बायपास पोआमा रिंग रोड सर्किल से परतला छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे।

बैतूल मार्ग से आने वाले दो / चार पहिया वाहन खूनाझिर रिंग रोड सर्किल – रोहना बायपास से गौरिया -सब्जी मंडी – छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे । 1. परासिया रोड से आने वाली बसे सर्किट हाउस तिराहा सत्कार तिराहाडी काट तिराहा से मानसरोवर बस स्टैंड के पीछे से बस स्टैंड मे प्रवेश करेंगी। 2. परासिया मार्ग से आने वाले दो / चार पहिया वाहनो का जेल तिराहा से फव्वारा चौक तथा सिवनी रोड की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *