प्रदेश केँ सबसे भव्य धार्मिक आयोजन फुटतालाब हनुमान जयंती महोत्सव का प्रारंभ 13 अप्रैल से

 

दलेर मेहंदी , शहनाज अख्तर  और राजीव निगम केँ साथ कई राष्ट्रीय स्तर केँ कलाकार पहुँचेंगे….

पूज्या देवी नेहा और निधि सारस्वत केँ श्रीमुख से होगी श्रीमद भागवत कथा….

मेघनगर

मध्य प्रदेश केँ सबसे चर्चित श्रीवनेश्वर हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर प्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर तैयारियाँ शुरू हो गयी है l सामिति केँ सदस्य श्री मुकेशदास जी महाराज , वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर बाहर से आये कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे है l पूज्या देवी नेहा और निधि सारस्वत केँ श्रीमुख से  श्रीमद भागवत कथा होंगी l आयोजन सामिति केँ युवा सदस्य जैकी जैन ने बताया कि इस वर्ष श्रीहनुमान जयंती महोत्सव में 13 और 14 अप्रैल को विष्णु दत्त शर्मा ,  15 अप्रैल को पंकज उदास , 16 अप्रैल को हँसराज रघुवंशी , 17 अप्रैल को मास्टर राणा , 18 अप्रैल को शहनाज अख्तर , 19 अप्रैल को दलेर मेहंदी अपनी भक्तिमय और चर्चित प्रस्तुतियाँ देंगे l श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि आयोजन में 20 अप्रैल को होने वाले कवि सम्मेलन में राजीव निगम लाफ्टर मास्टर मुंबई , राजेन्द्र मॉलवीय हास्य कवि इटारसी ,  सुरेंद्र यादवेंद्र कोटा , 

गौरी शंकर धाकड़ वीररस  बरेली , मुकेश गौतम हास्य कवि मुंबई , राणा तबोसिम गीत गजल मुबई , निसार पठान रभापुर, सुरेंद्र मिश्रा मंच संचालक और कवि मुंबई  उपस्थित होंगे l उल्लेखनीय हैँ की मध्य प्रदेश केँ सबसे चर्चित आयोजनों में से एक ये आयोजन पिछले 9 वर्षो से सफलता के नित नए शीर्ष स्पर्श कर रहा हैँ….श्रीगणेश , माँ अंबे , माँ सरस्वती और माँ महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित 10 वी वर्ष गांठ केँ इस हनुमान जयंती महोत्सव में 13 अप्रैल को निकलने वाली कलश यात्रा में भी अलग अलग राज्यो की संस्कृति दिखाई देंगी l इस अवसर पर पूरे मंदिर केँ साथ मंदिर में विराजित श्रीरामभक्त हनुमान जी की जीवंत प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा l प्रतिदिन मेला भी रहेगा l आयोजन सामिति की महिला मंडल की सदस्य श्रीमती सीमा जैन और श्रीमती नीता जैन ने बताया कि कलश यात्रा 13 अप्रैल को सुबह 10 बजें सुराणा कंपाउंड से निकलेगी जो नगर केँ प्रमुख चौराहो से होती हुई प्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पहुँचेंगी l  पूजा जैन  जूही जैन , कु बिन्नी जैन , पूर्वा जैन , रिनिष जैन, तनीष जैन और हार्दिक कोठारी ने  सभी धर्म  प्रेमियों से कलश यात्रा , श्रीमद भागवत कथा , प्रतिदिन होने वाले शाम केँ कार्यक्रम और मेले  में आने का आग्रह किया हैँ l श्रीमद भागवत कथा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 तक रहेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *