प्रणति नायक ने एशियाई कलात्मक जिम्नास्टिक में कांस्य जीता

नयी दिल्ली
भारतीय जिम्नास्ट प्रणति नायक ने मंगोलिया के उलनबटेर में सीनियर एशियाई कलात्मक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में वाल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया । पश्चिम बंगाल की 23 बरस की प्रणति ने छठे स्थान पर रहकर वाल्ट फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था । उसने 13.384 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता । उसने पहले और दूसरे वाल्ट में क्रमश: 13.400 और 13.367 स्कोर किया। चीन की यू लिनमिन ने स्वर्ण और जापान की अयाका साकागुची ने रजत पदक जीता । प्रणति की कोच मिनारा बेगम ने कहा कि मैं उसे तब से कोंिचग दे रही हूं जब वह 16 साल की थी । मेरे और देश के लिये यह बहुत बड़ी बात है । मुझे खुशी है कि वह पदक जीत सकी । भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने कहा कि प्रणति नायक को हम सभी बधाई देते हैं । वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय पदक की हकदार थी और आज उसकी मेहनत रंग लाई । भारतीय जिम्नास्टिक के लिये यह बड़ा दिन है ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *