प्याज का रस बालों में लगाने के हैं कई फायदे

लड़के हों या लड़कियां, सभी के चेहरे की सुंदरता काफी हद तक बालों पर निर्भर करती है। अगर आपको भी खूबसूरत और सेहतमंद बालों की चाह है तो प्याज का रस बालों में लगाना शुरू कर दें। आसान है इसे लगाना और फायदे देखकर तो आप खुश हो जाएंगे…

बालों लंबाई बढ़ाता है
लंबे बालों की चाहत हो तो सिर पर सप्ताह में कम से कम दो बार प्याज का रस जरूर लगाएं। आप इसे कॉटन की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगा सकते हैं। चाहें तो नारियल तेल के साथ मिक्स करके पैक बनाकर बालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू कर लें।

बालों को घना बनाता है
प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। इससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है और बालों का वॉल्यूम बढ़ता है।

बालों में शाइन लाता है
आपके बाल लंबे हैं और घने भी हैं लेकिन इनमें वो चमक नहीं है, जो आप चाहती हैं, तब भी आप प्याज का रस अपने बालों में लगाएं। इसके लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से प्याज का रस और नारियल तेल बराबर मात्रा में लें और इनमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑइल की मिला लें। सप्ताह में दो बार 30 मिनट के लिए इसे जड़ों सहित पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाएं।

सिर की त्वचा के लिए लाभकारी
प्याज के रस में ऐंटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। जब हम इसे बालों की जड़ों यानी स्कैल्प में लगाते हैं तो ये सिर की त्वचा में किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन को पनपने नहीं देता। इस कारण हमारे सिर की त्वचा स्वस्थ बनती है और बालों को अच्छी ग्रोथ और मजबूती मिलती है।

बालों को मजबूती देता है
प्याज के रस और नारियल तेल के पैक से सिर की त्वचा को पोषण मिलता है, इंफेक्शन से बचाव होता है और बालों की जड़े मजबूत होती हैं।

ऐसे मिटाएं स्मेल
प्याज में तीखी स्मेल आती है तो इसके रस में भी यह स्मेल तेज हो जाती है। इसे बालों में लगाने के बाद यदि शैंपू से भी इसकी गंध न जाए तो आप बाल सूखने के बाद आप 2 से 3 चम्मच गुलाबजल लेकर बालों में लगा लें। स्मेल से राहत मिलेगी।

इस बात का रखें ध्यान
पहली बार प्याज का रस लगाते समय इसे पहले सिर के कुछ ही भाग में लगाकर देखें। अगर आपको जलन जैसी कोई समस्या ना हो तभी इसे पूरे सिर में लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर नुस्खा हर तरह की त्वचा के लिए नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *