पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी

 
नई दिल्ली

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में ढील देने से फ्यूल की मांग में इजाफा हुआ है। अप्रैल में लॉकडाउन के कारण पूरे देश में पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी के कारण फ्यूल की मांग में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। कई राज्यों ने पिछले दिनों VAT बढ़ाकर फ्यूल महंगा कर दिया और अब इस लिस्ट में एक और राज्य है जहां 1 जून से पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा। मिजोरम सरकार ने 1 जून से राज्य में पेट्रोल पर 2.5 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी की दर से वैट बढ़ाए जाने का ऐलान किया है, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
कई राज्यों ने बढ़ाया था VAT
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, कर्नाटक और असम और ओडिशा में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया था जिससे इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई थीं।

देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.26, 76.31, 75.54 और 73.30 रुपये प्रति लीटर है। इन महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 69.39, 66.21, 68.22 और 65.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
 
आज के भाव कैसे करें पता?
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *