पूज्य श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी तीसरे दिवस कथा में संस्कार के महत्व को बताया

पूज्य श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी तीसरे दिवस कथा में संस्कार के महत्व को बताया
पूज्य श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कथा के तीसरे दिवस पर संस्कार को अपने अच्छे संस्कार का महत्व बताते हुए कहां की अगर पानी की कमी होती है तो फसल बिगड़ जाती है ।और संस्कार की कमी हो तो नस्ल बिगड़ जाती है। उन्होंने अच्छे संस्कार अपने बच्चों को देने की बात कही जिससे आने वाली पीढ़ी इस मार्ग पर चलकर अपना जीवन सुखमये बना सकता है ।
जीवन में अच्छे संस्कार से बच्चे पूरे समाज को सही दिशा दे  सकता है इस लिए श्रेष्ठ संस्कार दीजिए
इस उपरांत उन्होंने एक लोटा जल की महिमा भी बताई की अगर बच्चे आज से ही एक लोटा जल शिवालय में
शिवजी को अर्पण करे तो उनके बच्चे अपने माता पिता को कभी बुढ़ापे में उनके आहित की बात सोच ही नही सकता इसकी इतनी बड़ी महिमा है। एक बार उन्होंने फिर कहां कि
आप अपने बच्चे में अभी से अच्छे संस्कार दे जिससे वह संस्कारी बने ।
कृष्ण जन्माष्टमी पर भी उन्होंने कहां की आज आयोजक में यह बात चल रही थी छोटे बच्चें को कृष्ण की वेशभूषा में लायेंगे पर में कहना चाहता हूँ की वेशभूषा से कृष्ण बनाये या ना बनाये उन्हें इतना चरित्रवान जरूर बनाये की वह अब किसी भी द्रोपदी का चीरहरण ना होने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *