पुलिस ने गड़ियों के चालान से 25.68 करोड़ जुर्माना वसूला लॉकडाउन में 

 लखनऊ 
कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन की अवधि में पुलिस ने वाहनों का चालान करके 25.68 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला। 

डीजीपी मुख्यालय के अनुसार लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 51446 वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 14.92 लाख वाहनों का चालान किया गया है। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत 62615 एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसी तरह जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अब तक आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 680 एफआईआर दर्ज की गई है।

डीजीपी ने किया पौधरोपण

डीजीपी एचसी अवस्थी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उनके साथ पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *