पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक सोशल कॉमेंट्स, कई गिरफ्तार, केस दर्ज

लखनऊ 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए उत्तर प्रदेश में शनिवार को कई गिरफ्तारियां की गई हैं। राजधानी लखनऊ में बीए फर्स्ट इयर के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश के मऊ, सिद्धार्थनगर और बलिया में भी गिरफ्तारियां की गई हैं। इसके अलावा बस्ती में एक स्कूल टीचर को बच्चों पर देशविरोधी नारे लगाने का दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  
 
लखनऊ के हुसैनगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया, 'रजब खान श्री जयनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का छात्र है। उसे पुलिस ने कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार किया। रजब ने पुलवामा हमले के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी।' प्राचार्य एस डी शर्मा ने बाद में सूचित किया कि छात्र को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। 

दूसरी ओर मऊ में मोहम्मद ओसामा नाम के युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया है। मऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि दक्षिणटोला थानाक्षेत्र के मदनपुरा का निवासी ओसामा ने पुलवामा आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिद्धार्थनगर जिले में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने और फेसबुक पर उसे पोस्ट करने के लिए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बांसी थाने के सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया, 'सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभा आयोजित की गई थी। वहां मोहम्मद तौफीक ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए।' 

उन्होंने बताया कि जब उसे रोका गया तो वह बदसलूकी पर उतर आया। बाद में उसने यही टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।' इस बीच बलिया में खुद को समाजवादी पार्टी का कथित समर्थक बताने वाले एक युवक के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फिदायीन हमले के दोषी आतंकी का समर्थन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बलिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि फेसबुक पर स्वयं को एसपी से जुड़ा बताने वाले रवि प्रकाश मौर्य ने फिदायीन हमले के दोषी आतंकी आदिल अहमद का कथित समर्थन करते हुए उस पर गर्व जताया है तथा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है । 

सिंह ने बताया कि मौर्य फेफना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका पोस्ट शनिवार को वायरल हुआ जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध फेफना थाने में आईटी ऐक्ट और भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धाराओं में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा शाहजहांपुर जिले में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर देश विरोधी नारा लगाते तथा राष्ट्रीय ध्वज को आग के हवाले करते हुए एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि फेसबुक पर मोहम्मद फरहान खान नाम के युवक ने एक पोस्ट में देशविरोधी नारा लिखा था। त्रिपाठी ने बताया कि थाना सदर बाजार में आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *