पुलवामा हमले को हादसा बता रहे लोग ही ओसामा को शांतिदूत मानते थे: नरेंद्र मोदी

धार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि यह महाशय पुलवामा हमले को दुर्घटना बताते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि यही लोग ओसामा बिन लादेन को शांतिदूत मानते थे। 

गौरतलब है कि कांग्रेस के कई नेता एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों और हमले के बारे में जानकारी मांग रहे हैं। हाल ही दिग्विजय सिंह ने भी सबूत मांगे थे। इसी को लेकर बिना दिग्विजय का नाम लिए पीएम मोदी ने कहा, 'जिस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक देश पर शासन किया, जिस पार्टी के नेताओं ने हमारी पराक्रमी सेना के हाथ बांधकर रखे, उसके नेता अब हमारे वीर जवानों के सामर्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। इसमें भी मध्य प्रदेश के एक नेता बहुत आगे नजर आ रहे हैं। इन महाशय ने पुलवामा हमले को दुर्घटना करार दिया है यानी एक हादसा जो बस हो गया।' 

'यही इनकी मानसिकता है, यही इनकी रगों में बसा है' 
मोदी ने आगे कहा, 'देशवासी समझ लें कि यह ऐसे ही नहीं बोले हैं बल्कि यह इनकी मानसिकता है। यही इनकी रगों में बसा हुआ है। आतंकियों को बचाने के लिए उनके हमले को ये हादसा बता रहे हैं। क्या पुलवामा में जो हुआ वह हादसा था क्या? ये वही नामदार परिवार के वही सिपहसालार हैं, जिनको आतंकी ओसामा बिन लादेन शांतिदूत लगता था। यही वह महाशय हैं, जिन्होंने मुंबई हमले में भी पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी थी और जांच को भटकाने का काम किया था।' 

दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जब बटला हाउस एनकाउंटर हुआ था तो ऐसे ही एक रागदरबारी ने बताया था कि आतंकी की मौत पर रिमोट से सरकार चलाने वालों के आंसू नहीं रुकते थे। क्या हम ऐसी कांग्रेस से उम्मीद कर सकते है कि वह आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेगी?' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल कर रहे हैं। इनकी सरकार थी तो ये लोग हर आतंकी हमले के बाद चुप बैठ जाते थे या फिर हमारे वीर जवानों की कार्रवाई पर आंसू बहाते थे। इनका वही चेहरा एक बार फिर सामने आया है। एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है।' 

'इंटरनैशनल लेवल पर कर रहे महामिलावट' 
विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, 'विपक्ष के लोगों का चेहरा देखिए, पिछले एक हफ्ते से ऐसे मुंह लटकाए हुए हैं, जैसे मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। भारत में महामिलावट करने वाले लोग अब इंटरनैशनल लेवल पर महामिलावट कर रहे हैं। अपने फायदे के लिए पाकिस्तान से मिलावट कर रहे हैं। मोदी को गाली देते हैं और पाकिस्तान में ताली बजती है। वहां के टीवी चेहरों पर इनके ही चेहरे दिखाई देते हैं। आजकल ये महामिलावटी लोग पाकिस्तान के पोस्टर बॉय बन गए हैं।' 

एयर स्ट्राइक के बाद पाक की बोलती बंद हो गई, अलग-थलग पड़ गया तो महामिलावटी लोग सामने आ गए। कोई सबूत मांगने लगा कोई आंतकियों की संखाय पूछने लगा। यही लोग पाकिस्तान को सांति दूत बताने लगे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *