एयर स्ट्राइक : दिग्विजय के बयान से कमलनाथ ने झाड़ा पल्ला

भोपाल
लोकसभा चुनाव से पहले एयर स्ट्राइक बड़ा मुद्दा बन गया है| नेताओं की बयानबाजी से सियासत गरमाई हुई है| वहीं एयर स्ट्राइक को लेकर सबूत मांग कर आलोचनाओं के शिकार हो रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किनारा कर लिया है| उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह ने क्या कहा। कोई बात छुपी नहीं है सब सामने आएगी| 

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कहा था जिस तरह अमेरिका ने लादेन को मारने के बाद दुनिया को सबूत दिए थे, इसी तरह मोदी सरकार को भी सबूत देना चाहिए| इस बयान के बाद प्रदेश में घमासान मच गया, भाजपा ने सड़कों पर उतरकर दिग्विजय के बयान की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें देश विरोधी तक बताया| यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दिग्विजय ने एक और ट्वीट बम फोड़ते हुए पुलवामा हमले को दुर्घटना बता दिया, जिससे एक बार फिर वो भाजपा के निशाने पर हैं| इन सब बयानबाजी के बाद कमलनाथ ने भी दिग्विजय से किनारा कर लिया है| 

 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एयर स्ट्राइक को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा, कोई बात छुपी नहीं है सब सामने आएगी | इस बात की जानकारी देश में नहीं विदेश में भी सामने आएगी कि इसके पीछे क्या सच्चाई है| जो स्ट्राइक है जिस टाइप का स्वरूप दिया गया  इसके चित्र सामने आने चाहिए| उन्होंने कहा एयर फोर्स के चीफ ने कहा है कि हम तो टारगेट पर जाते हैं टारगेट का मतलब हुआ जो टारगेट उन्हें डिग्री में बताया जाता, जीपीएस में उन्हें टारगेट दिए जाते है,  जीपीएस की जगह पर क्या था क्या नहीं था उससे उन्हें मतलब नहीं है| वहीं उन्होंने दिग्विजय के बयान पर कहा मैं नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह ने क्या कहा। जबकि दिग्विजय के बयान के खिलाफ देश भर में भाजपा विरोध जाता चुकी है, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर दिल्ली में बैठे मंत्री तक दिग्विजय के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर इस बयान पर कांग्रेस की किरकिरी होने के बाद कमलनाथ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि दिग्विजय ने क्या कहा उहे इसकी जानकारी नहीं है| एक बार फिर दिग्विजय के तीखे सवाल पार्टी के लिए मुसीबत बन गए हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *