पुलवामा अटैक के CRPF शहीदों के लिए ‘तू देश मेरा’ एक विडियो शूट किया

इसी साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीरों के लिए एक विडियो 'तू देश मेरा' तैयार किया जा रहा है। इस विडियो में कई बॉलिवुड सितारे शामिल हैं। अब इस लिस्ट में शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद शाहरूख ने पिछले हफ्ते इस 4 मिनट के विडियो के लिए शूट किया है।

इस विडियो के लिए 14 ऐक्टर्स को अप्रोच किया गया था जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे सितारे शामिल थे और ज्यादातर ने इसके लिए शूटिंग कर ली है। सीआरपीएफ के डीआईजी मोसेस दिनाकरण ने कहा, 'यह हमारे हीरो और शहीदों को श्रद्धांजलि है और विश्वास दिलाता है कि पूरा देश हमारे साथ एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है। सिलेब्रिटीज का इसमें शामिल होना तारीफ के काबिल और दिल छू लेने वाला है।'

विडियो का प्रॉडक्शन करने वाले हैपी प्रॉडक्शंस इंडिया के एमडी अभिषेक मिश्रा ने कहा, 'शाहरुख के विडियो में आने से हम काफी उत्साहित हैं। वह उस हफ्ते सफर कर रहे थे और काफी व्यस्त थे। हम विडियो शूट करने के लिए उनके बहुत आभारी हैं। विडियो में शाहरुख वाले हिस्से को मुंबई के महबूब स्टूडियो में आधी रात के बाद शूट किया गया था।'

अभी तक इस सॉन्ग के लॉन्च होने की डेट फिक्स नहीं हुई है। हालांकि प्रॉडक्शन हाउस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर इस गाने का टीजर रिलीज किया जाएगा। पहले माना जा रहा था कि विडियो को सीआरपीएफ डे के मौके पर शेड्यूल किया जाएगा, लेकिन बाद में इसे रिशेड्यूल कर दिया गया। इस गाने को मुख्य तौर पर जावेद अली, जुबिन नौटियाल, शाबाब साबरी और कबीर सिंह ने गाया लेकिन शाहरुख के अलावा कुछ ऐक्टर्स ने भी इसमें अपनी आवाज दी है। विडियो की शूटिंग में 150 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *