पुलवामाः शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए सहवाग और विजेंदर

नई दिल्ली 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग भी पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। सहवाग ने शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं।  

सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'हम कितना भी करें वह कम होगा। लेकिन मैं अपनी ओर से इतना कर सकता हूं कि शहीद हुए हमारे बहादुपर सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के बच्चों को झज्जर स्थित अपने सहवाग इंटरनैशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं।' सहवाग ने लिखा कि यह मेरा सौभाग्य होगा। 

हरियाणा पुलिस में कार्यरत और स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी एक महीने की तनख्वाह भी शहीद परिवारों की मदद के लिए दे रहे हैं। 2008 पेइचिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेंदर ने ट्वीट किया, 'मैं #PulwamaTerrorAttack में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दे रहा हूं। मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि वह आगे आकर शहीद परिवारों की मदद करें। यह हमारा नैतिक कर्त्तव्य है कि हम हमेशा उनके साथ खड़े रहें। जय हिंद!' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *