पुनीत गुप्ता की मुकिश्लें बढ़ीं, लुकआउट सर्कुलर जारी

रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रायपुर पुलिस ने डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ के घोटाले मामले में फरार चल रहे पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। पुलिस लुक आउट सर्कुलर जारी करने से पहले डीकेएस अस्पताल गई थी, जहां पुनीत गुप्ता के डिजिटल लॉकर की जांच की, लेकिन लॉकर में कुछ नहीं मिला।

गौरतलब है कि पुलिस ने पुनीत गुप्ता को 27 मार्च को थाने में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। डॉ. गुप्ता थाने न पहुंचकर अपने वकील को भेजकर तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए 20 दिन का समय मांगा था। लेकिन पुलिस ने राहत देने से इंकार करते हुए उन्हें पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा था। लेकिन पुनीत गुप्ता की ओर से फिर भी कोई सहयोग मिलने पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

बाद में पुलिस ने इस दिशा में डॉ. गुप्ता की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने के बाद उनके विदेश जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता व अन्य के खिलाफ 50 करोड़ रुपए गबन करने का मामला दर्ज है।

दरअसल, डीकेएस के सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल बनाने से लेकर उपचार शुरू होने तक डॉ. गुप्ता अधीक्षक थे। इस दौरान अस्पताल का रिनोवेशन, विभिन्न पदों पर नियुक्ति, उपचार उपकरणों की खरीदी सहित ठेका देने में जांच समिति ने नियमों की अवहेलना और शासकीय राशि के दुरुपयोग का होना पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *