पी.एम.जी.एस.वाय. में 6 माह में बनी 3088 कि.मी सड़क और 86 पुल

भोपाल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 6 माह में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 3 हजार 88 किलो मीटर सड़कों एवं 86 पुलों का निर्माण कराया गया है। इससे 416 बसाहटें सड़क मार्ग से जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में सामान्य क्षेत्रों में 500 या उससे अधिक तथा आदिवासी क्षेत्रों में 250 या उससे अधिक आबादी वाली सम्पर्क विहीन बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है।

मंत्री पटेल ने बताया कि प्रथम चरण में 21 हजार 521 करोड़ से 72 हजार 100 किलोमीटर लम्बे, 18 हजार 188 मार्गों का निर्माण किया गया। इससे 17 हजार 231 सम्पर्क विहीन बसाहटों को जोड़ा गया है। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 751 मार्ग बनाये गये, जिनकी लम्बाई 4 हजार 521 कि.मी. है। इस पर 2 हजार 534 करोड़ व्यय किये गये। इससे 672 बसाहटों को आवागमन की सुविधा मिली है।

वर्ष 2019-20 के लिये 2500 करोड़

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री सड़कों के लिये 2 हजार 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस राशि से 2600 कि.मी. सड़क मार्ग और 275 पुल-पुलियों का निर्माण करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *