पीढ़ियों का ज्ञान प्रतियोगिता में बुजुर्ग साझा करेंगे अनुभव

भोपाल 
लॉकडाउन अवधि में संभावित लर्निंग लॉस को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल लर्निंग के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। अभिभावकों में बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने के प्रयास के क्रम में 17 मई से प्रारंभ कार्यक्रम के द्वितीय सप्ताह में 'पीढ़ियों का ज्ञान' प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के परिवार के बुजुर्ग सहभागिता करेंगे।

पीढ़ियों का ज्ञान
'पीढ़ियों का ज्ञान' विषय पर द्वितीय सप्ताह में 24 से 30 मई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के घर के वरिष्ठ सदस्य जैसे- दादा-दादी, नाना-नानी, ताऊ-ताई भाग लेंगे। वरिष्ठ सदस्य एक से दो पेज में अपने जीवन के कोरोना जैसी आपदा के अनुभवों को लिखकर भेजेंगे जिनका उन्होंने पूर्व में सामना किया हो। वर्तमान लॉकडाउन में उन्होंने कैसे अपने घर/परिवार के विद्या‍र्थी बच्चों को अनुभवों की सीख प्रदान की या उन्हें शैक्षिक प्रोत्साहन प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रविष्टि के लिये प्रतिभागी अपने एक फोटो और व्यक्तिगत विवरण जैसे- नाम, पदनाम, पदस्थ संस्था/स्कूल, स्मार्ट मोबाइल नम्बर एवं पते के साथ व्हाट्स एप नम्बर 9968556947 पर संबंधित प्रतियोगिता की अंतिम तिथि तक प्रेषित कर सकेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *