पीसीबी ने पाकिस्तान में श्री लंका की मेजबानी का प्रस्ताव दिया

लाहौर 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्री लंकाई क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों से संपर्क किया है और उन्हें इस साल के अंत में पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का न्योता दिया है। ‘द डॉन’ के अनुसार, पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने साल के अंत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को यूएई से पाकिस्तान स्थानांतरित करने का न्योता देने के लिए श्री लंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि मंगलवार को सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के दौरान पीसीबी के एमडी ने श्री लंका के अधिकारियों से कहा कि वह अपना प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजें जिन्हें सुरक्षा योजनाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में पीसीबी ने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का अयोजन कराने के लिए अपने प्रयासों को तेज किया है। उन्होंने 2017 में पीएसएल मुकाबलों और एक आईसीसी वर्ल्ड-XI मैच की मेजबानी की। 

साल 2018 में वेस्ट इंडीज की टीम ने वहां 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली। हालांकि, हाल के वर्षों में पाकिस्तान में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। मार्च 2009 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्री लंकाई टीम पर बंदूकधारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा था। हालांकि, पिछले दिसंबर में पीसीबी को 2020 एशिया कप की मेजबानी का अधिकार दिया गया। पाकिस्तान ने न्यू जीलैंड और आस्ट्रेलिया के साथ भी बातचीत की था, लेकिन देनों देशों ने शुरुआत में रुचि दिखाने के बाद सीरीज नहीं खेलने का निर्णय लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *