पीबीएल: अवध वॉरियर्स से भिड़ेगी मुंबई रॉकेट्स

पुणे
वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पुणे चरण में दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार दो बार की उपविजेता मुम्बई रॉकेट्स टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए खुद को प्रेरित रखना चाहती है। पुणे 7 एसेस के हाथों शनिवार को मिली 3-4 की हार के बाद इस टीम को अब सोमवार को अवध वारियर्स से भिड़ना है और वह यह मैच हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। मुम्बई की टीम ने नए सीजन का आगाज दिल्ली डैशर्स पर 5-0 की जीत के साथ किया था लेकिन इसके बाद उसे दो लगातार हार मिली है। उसे नार्थईस्ट वॉरियर्स और पुणे के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस टीम के खाते में नौ अंक हैं। इस टीम को छह मैचो में हार मिली है जबकि छह में जीत मिली है। तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज यह टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए अब अपने स्टार आंद्रेस एंटनसन और समीर वर्मा से अच्छे खेल की उम्मीद कर रही है।

समीर इस टीम के एकल मुकाबलों के सबसे बड़े स्टार हैं। समीर ने कहा कि पुणे के खिलाफ हमारा मैच अच्छा रहा था। यह दुर्भाग्य की बात है कि हम हार गए। अब हमारा सामना अवध वॉरियर्स से होना है और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें विश्वास है कि हम अपनी टीम को जीत दिलाते हुए अहम अंक हासिल करेंगे। दूसरी ओर, वॉरियर्स के लिए सोन वान हो ने अब तक अपने सभी ट्रम्प मैच जीते हैं और इससे वह काफी उत्साहित है। अभी तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज सोन की अगुवाई में खेल रही अवध वॉरियर्स टीम का अब तक का सफर शानदार रहा है। इस टीम को अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत मिली है। वॉरियर्स ने अपने सभी ट्रम्प मैच जीते हैं और दोनों मुकाबलों से उसने आठ अंक जुटाए हैं। इस सीजन के अपने पहले मैच में वॉरियर्स ने पुणे 7 एसेस के हराया था और इसके बाद उसने बीते साल की विजेता टीम हैदराबाद हंटर्स को 4-1 से मात दी थी। अपने अगले मुकाबले को लेकर वॉरियर्स की स्टार महिला खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि हमारी टीम शानदार फार्म में है। अब तक हमारा जो प्रदर्शन रहा है, उससे हम बेहद खुश हैं। हमारी टीम फिट और संतुलित है तथा हम आगे के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। पोनप्पा ने कहा कि ऐसे में जब महान खिलाड़ी ली योंग देई मुम्बई टीम का नेतृत्व कर रहे हों तो मुकाबला कठिन ही होगा। यह टीम वापसी करने की कोशिश करेगी और जोरदार खेल दिखाएगी लेकिन हम भी इस लड़ाई के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *