पीएम मोदी बोले- मैं अपनी मर्यादा में रहूं वही अच्छा है

नई दिल्ली
संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आगे की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में इस चर्चा का जवाब दे सकते हैं. राज्यसभा में आज भी इस प्रस्ताव पर आगे की चर्चा नहीं हो सकी और हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा.
 संस्थाओं को कांग्रेस ने किया बर्बाद
मोदीकांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग को अपमानित करने का काम किया गया. महाभियोग के नाम पर डराने का काम कांग्रेस ने किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने का काम किया, कांग्रेस को संस्थाओं के मान-सम्मान की बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कैबिनेट का फैसला तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर फाड़ा गया. कृपा करके मोदी पर उंगुली उठाने से पहले जरा सोच लें. खड़गेजी मुसीबत में फंसे हैं और हर बात का विरोध कर रहे हैं. 

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
 PM मोदीखड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो बात बाहर बोली जाती है वही अंदर बोली जाती है, मतलब यह सिद्ध हो गया कि कांग्रेस के लोग बाहर और अंदर अलग-अलग बात बोलती है, क्योंकि वह झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर आपकी आदत खराब हो गई है, आपको सच सुनने में दिक्कत होती है. संस्थाओं को बर्बाद करने के आरोप पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उल्टा चोर आज कोतवाल को डांट रहा है. सेना को अपमानित किया आपने, आपातकाल लगाया आपने, सेना प्रमुख को गुंडा कहा गया, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए, तख्तापलट की खबरें बनाई गईं, यह सेना का अपमान है. 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चर्चा के दौरान कहा गया कि कांग्रेस से पहले देश में कुछ था ही नहीं और जो देश में हुआ वह एक वंश के कारण ही हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि भारत साढ़े चार साल में 11 नंबर से छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है. जिन्हें तब 11 पर पहुंचने का गौरव था उन्हें आज छठे नंबर पर आने का दर्द हो रहा है. मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे स्टील उत्पादक भारत बन चुका, दूसरे सबसे ज्यादा मोबाइल भारत में बनते हैं, इंटरनेट डाटा सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा भारत में उपभोग किया जाता है. आज विमानन क्षेत्र सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी नीतिओं की आलोचना करनी चाहिए, ये लोकतंत्र के लिए अच्छा है. लेकिन बीजेपी, मोदी की आलोचना करते हुए देश की बुराई भी कर रहे हैं. लंदन में झूठी प्रेस कॉऩ्फ्रेंस कर रहे हैं. कांग्रेस की हूटिंग पर मोदी ने कहा कि मैं अपनी मर्यादा में रहूं, वहीं अच्छा है.
 धन्यवाद प्रस्ताव पर PM मोदी का जवाबप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने सार्थक चर्चा के लिए पूरे सदन का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सभी ने सार्थक चर्चा की और कुछ आलोचनाएं भी हुईं हैं. विपक्षी दलों की मजबूरी है चुनाव के वर्ष में कुछ न कुछ बोलना ही पड़ता है. मोदी ने कहा कि हम लोग यहां से जाने के बाद जनता को काम का हिसाब देने वाले हैं. पीएम मोदी ने सभी को चुनाव में प्रतिस्पर्धा के लिए हार्दिर शुभकामनाएं दीं. 
लोकसभा में मोदी-मोदी के नारेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच गए हैं. इस मौके पर सभी एनडीए सांसदों ने अपने सीट पर खड़े-खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगाए. प्रधानमंत्री मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *