पीएम मोदी के निर्देश पर देशभर में CBI की जांच, 150 जगहों पर तलाशी

 
नई दिल्ली   
 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सीबीआई देशभर में जांच में कर रही है. सीबीआई रेलवे, परिवहन, बैंक, बीएसएनएल समेत कई विभागों में तलाशी कर रही है. सीबीआई देश में 150 जगहों पर तलाशी कर रही है.

सीबीआई देशभर में व्यापक निरीक्षण कर रही है. सीबीआई इन दफ्तरों में जानने की कोशिश कर रही है कि किस तरह से लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. सीबीआई हर नागरिक की विभागों तक सामान्य पहुंच की भी तलाशी कर रही है.

सीबीआई भारत के प्रमुख शहर दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल और जबलपुर में तलाशी ले रही है.

सीबीआई नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, देहरादून और लखनऊ में भी तलाशी अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई इन शहरों से सटे हुए अन्य प्रमुख जगहों पर भी तलाशी जारी रख रही है.

सीबीआई रेलवे, कोल खदानों और कोल क्षेत्रों, मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग, फूड कॉरपोरेशन, पॉवर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी, ट्रांसपोर्ट, सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट, फायर सेवाएं, सब रजिस्टार दफ्तर और औद्योगिक क्षेत्रों में जांच कर रही है.

साथ ही सीबीआई डीएसटी विभाग, पोर्ट ट्रस्ट, नेशनल हाईवे, डीएवीपी, एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी रडार पर रख रही है.

सीबीआई का तलाशी अभिायन कई क्षेत्रों में व्यापक तौर पर चल रहा है. इसलिए सीबीआई वित्तीय विभाग, पुरातत्व विभाग, शिपिंग विभाग, बीएसएनल और खनिज विभागों में भी तलाशी अभियान चला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *