पियाज्जो इंडिया ने Aprilia और Vespa स्कूटर्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन किए लॉन्च

नई दिल्ली
पियाज्जो इंडिया ने Aprilia और Vespa स्कूटर्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च कर दिए। इन दोनों स्कूटर्स में अब ज्यादा पावरफुल 160cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही आने वाले कड़े एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरने के लिए इनके इंजन को अब फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस कर दिया गया है। नए इंजन के अलावा Aprilia SR 150 का नाम बदलकर अब Aprilia SR 160 हो गया है।

बीएस6 इंजन वाले नए अप्रीलिया एसआर 160 स्कूटर की कीमत 85,431 रुपये है, जो पुराने वर्जन के मुकाबले करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, नए BS6 Vespa 150 SXL की शुरुआती कीमत अब 91,492 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम पुणे की हैं।

अप्रीलिया और वेस्पा स्कूटर्स के बीएस4 मॉडल में 154.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जिसे अब बीएस6 वाले नए 160cc इंजन से रिप्लेस किया गया है। साथ ही नए इंजन का पावर भी ज्यादा है। पुराने मॉडल्स में दिया गया इंजन 10.4 bhp का पावर देता था, जबकि अब नए इंजन का पावर 10.8 bhp है।

कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है नए स्कूटर
नए इंजन के अलावा दोनों स्कूटर्स के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, स्कूटर्स में नए ग्राफिक्स या डेकल्स भी नहीं दिए गए हैं। नए 160cc वाले वेस्पा और अप्रीलिया स्कूटर देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। कंपनी जनवरी तक 125cc वाले स्कूटर्स की भी अपडेटेड रेंज बाजार में उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *