सेंसेक्स 164 अंक बढ़ा और निफ्टी 11107 पर खुला

 नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 164.36 अंक यानी 0.44 फीसदी बढ़कर 37,658.48 पर और निफ्टी 48.70 अंक यानी 0.44 फीसदी चढ़कर 11,106.55 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 155 अंक बढ़कर 28106 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, रियल्टी इंडेक्स 0.12 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापार समझौते की भविष्यवाणी की, जिसके बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गई। ट्रम्प के बयान से निवेशकों को राहत मिली और उन्होंने खरीदारी की। एप्पल में आई 1.90 फीसदी की मजबूती से प्रत्येक प्रमुख सूचकांक को सहारा मिला। सोमवार को डाओ जोंस 269.93 अंक की बढ़ोतरी के साथ 25,898.83 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 101.96 अंक चढ़ कर 7,853.74 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एसबीआई, यूपीएल, लार्सन, एनटीपीसी

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, ओएनजीसी, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *