पाक विदेश मंत्री की फिर ‘नापाक’ हरकत, अब पाक विदेश मंत्री ने गिलानी से की बात

 
नई दिल्ली 

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान बार-बार चेतावनी देने के बावजूद दखलंदाजी करने से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अलगाववादी नेता से बातचीत सामने आई है। हाल ही में पाक विदेश मंत्री को अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से फोन पर बात करने के लिए तलब किया गया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार एक जैसा रवैया देखने को मिल रहा है। 
 
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी बात की। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी बात हुई। फिलहाल इस मामले पर फिलहाल भारत की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। 

बता दें, पिछले दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से हुर्रियत नेता को पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा आए फोन को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेता मीरवाइज उमर फारूक से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को भी तलब किया था। 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, सोहेल से कहा गया था कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कदम भारत की एकता को नुकसान पहुंचाने और इसकी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने का शर्मनाक प्रयास है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अलगाववादी नेताओं की मदद से जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार का मुद्दा वैश्विक स्तर पर उठाने की तैयारी कर रहा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *