पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण से अप्रभावित रहा भारत, और भी बढ़ सकता है गतिरोध

 इस्लामाबाद 
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के परमाणु युद्ध के खतरे की ओर इशारा करने और बातचीत के प्रस्‍ताव से प्रभावित हुए बिना भारत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर हवाई युद्ध आक्रामक कार्रवाई है। भारत के इस बयान के बाद विवाद के और ज्‍यादा बढ़ने की आशंका तेज हो गई है। यही नहीं भारत ने पाकिस्‍तान के उपउच्‍चायुक्‍त सैयद हैदर शाह को भी आपत्ति पत्र (डिमार्शे) भी जारी किया है। 
 
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह बिना उकसावे की कार्रवाई थी और पाकिस्तान ने हमारे सैन्य पोस्‍टों को निशाना बनाने की कोशिश की और पाकिस्‍तानी एयर फोर्स ने हमारी सीमा का उल्‍लंघन भी किया। भारत इस प्रकार के आक्रमण या सीमापार आतंकवाद से अपने देश की सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए ठोस एवं निर्णायक कदम उठाने का अधिकार रखता है। 

नचिकेता की तरह भारत लौट सकेंगे अभिनंदन? 
भारत का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक के बाद आया था। इमरान खान के बातचीत के प्रस्‍ताव पर भारत ने पाकिस्‍तानी उपउच्‍चायुक्‍त को एक डोजियर सौंपा। भारत ने इसमें पाकिस्‍तान को पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्‍मद की मिलीभगत और पाकिस्‍तान में उसके आतंकी ठिकानों तथा उसके नेतृत्‍व के बारे में महत्‍वपूर्ण विवरण दिए। 

इससे पहले पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह पुलवामा हमले से हुए नुकसान को समझते हैं और आतंकवाद पर किसी भी बातचीत के लिए तैयार हैं। उधर, पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारियों और नेताओं द्वारा आतंकी ढांचे की बात का लगातार खंडन किए जाने पर भारत ने खेद जताया। भारतीय नेताओं का मानना है कि इमरान का बयान हड़बड़ी में दिया गया था जो बिना कोई छूट दिए तनाव को कम करने के लिए था। 

'नापाक हरकत पर होगा प्रहार, सेना को फ्री हैंड
उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा एलओसी पर हमला करके पाकिस्‍तान यह दर्शाना चाहता था कि वह भी भारत पर हमला कर सकता है। अब भारत द्वारा पलटवार की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। यह पूरी तरह से स्‍पष्‍ट है कि केवल बातचीत के वादे से तनाव कम नहीं होने जा रहा है। भारत ने स्‍पष्‍ट रूप से आतंकवादियों के खिलाफ तत्‍काल और ठोस कार्रवाई की मांग की है। 

बता दें कि पाकिस्‍तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत की कार्रवाई के एक दिन बाद बुधवार को सुबह पाकिस्‍तानी विमानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की। इस दौरान भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया। इस कार्रवाई में भारत का एक मिग 21 प्लेन भी नष्ट हो गया और एक पायलट लापता है। पाकिस्‍तानी सेना ने एक विडियो जारी कर कहा कि भारतीय पायलट उनके कब्‍जे में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *