पाकिस्तान में जाधव से मिले भारतीय राजनयिक

इस्लामाबाद
पाकिस्तान की जेल में 3 साल से अधिक वक्त से बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मुलाकात भारतीय राजनयिकों से खत्म हो गई है। यह मुलाकात एक सबजेल में कराई गई और निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से अधिकारियों को उनसे मिलने दिया गया। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान ने मुलाकात की जगह ही बदली। पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलुवालिया की मीटिंग पाक विदेश मंत्रालय के मुख्य ऑफिस में तय की गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने शरारत करते हुए किसी अज्ञात स्थान पर मीटिंग की बात कही है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, 2 घंटे का समय जाधव से मिलने के लिए दिया गया था। भारत ने उम्मीद जताई थी कि अच्छे माहौल में मुलाकात संभव बनाने के लिए पाकिस्तान की ओर से सहयोग मिलेगा। जानकारी के मुताबिक भारत के राजनयिक पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय पहुंचे और प्रवक्ता मोहम्मद फैसल से मिले। पहले राजनयिकों की जाधव से मुलाकात 2 अगस्त को करवाई जानी थी लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से इसे कैंसल कर दिया गया था।

सरकारी सूत्रों ने कहा, 'अहलुवालिया ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेश के तहत हम उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान से हमें सकारात्मक माहौल मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि आईसीजे के आदेश की भावना के अनुसार मुलाकात निष्पक्ष, स्वतंत्र और प्रभावी अर्थों में सफल हो सकेगी।'

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि जाधव को सोमवार को कॉन्सुलर ऐक्सेस मुहैया कराई जाएगी। दूसरी तरफ, भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि कॉन्सुलर ऐक्सेस बिना शर्त और बिना बाधा वाली होनी चाहिए। बता दें कि इसी साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने पाकिस्तान को बिना देरी के जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराए जाने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया कि जाधव को सोमवार यानी 2 सितंबर को वियना कन्वेंशन, आईसीजे के जजमेंट और पाकिस्तानी कानून के हिसाब से राजनियक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *