पाकिस्तान पर हमले की तैयारी में मोदी सरकार!, LoC से सटे 27 गांव खाली करवाने के आदेश

 
श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सैक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) से सटे 27 से अधिक गांवों में रहने वाले लोगों को बुधवार और गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी के बाद अचानक गांव खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। गत 14 फ रवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद से एल.ओ.सी. के आस-पास के इलाके तनावपूर्ण और अलर्ट की स्थिति में हैं। ग्रामीणों को केवल आवश्यक सामान ले जाने और उन अस्थायी आश्रयों जैसे स्कूलों और सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है, जो पाकिस्तानी सीमा से दूर हों।
  सूत्रों के अनुसार एल.ओ.सी. से सटे गांव खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सरकार का कहना है कि एल.ओ.सी. के पास अभी तक 1400 आश्रय बनाए जा चुके हैं। हालांकि खोरी और हाहरोटे में अभी इस पर काम जारी है। गत शुक्रवार को भी राजौरी के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद एजाज असद ने क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण वहीं रहना चाहते हैं। उनके लिए सुरक्षा बल ने शिविर लगाए हैं और उन्हें निकासी योजना के बारे में बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *