पाकिस्तान के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स KBC के नाम पर लोगों को फंसा रहे

 
नई दिल्ली

आर्टिकल 370 पर लिए गए फैसले के बाद से पाकिस्तान की तरफ से फर्जी खबरों को फैलाने का शुरू हुआ सिलसिला अब तक बंद नहीं हुआ है। अब इसने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए लोगों को फंसाना शुरू किया है और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इसके बारे में गलत जानकारी फैला रहा है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी सुरक्षा अडवाइजरी में कहा गया है, 'रक्षा मंत्रालय के साइबर सेल ने बताया है कि पाक में मौजूद लोग कौन बनेगा करोड़पति की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर केबीसी के बारे में गलत जानकारी दे फंसा रहे हैं।'
अडवाइजरी में पाकिस्तान में मौजूद दो नंबर का जिक्र किया गया है, जिससे वॉट्सऐप ग्रुप चलाया जा रहा है। ये लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के साइबर सेल ने सुझाव दिया है कि जो भी इस तरह के ग्रुप का हिस्सा हैं फौरन इससे अलग हो जाएं, अगर किसी ने उन्हें इसमें जोड़ लिया है।

साइबर सेल ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे अपने वॉट्सऐप को इस तरह से कन्फीगर करें ताकि जिनके नंबर आपके फोन में हैं सिर्फ वह ही आपको ग्रुप में जोड़ पाए। उल्लेखनीय है कि आर्टिकल 370 को लेकर किए गए फैसले के बाद से पाकिस्तान की जासूसी एजेंसियां गलत जानकारी फैलाने मेंजुट गई हैं और वे सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने 200 सैन्य अधिकारियों के फर्जी हैंडल को डिटेक्ट किया है जिनके जरिये कश्मीर पर पाकिस्तान के नजरिये के हिसाब से मेसेज किए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्विटर के सामने मुद्दे को उठाया जिसके बाद कई फर्जी अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *